अजमेर सहित पांच निकायों में 28 जनवरी को होंगे चुनाव, भाजपा और कांग्रेस दिखाएगी पूरा दमखम

By: Ankur Thu, 07 Jan 2021 1:10:26

अजमेर सहित पांच निकायों में 28 जनवरी को होंगे चुनाव, भाजपा और कांग्रेस दिखाएगी पूरा दमखम

अजमेर जिले की पांच निकायाें नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका केकड़ी, सरवाड़ और बिजयनगर के 240 वार्डाें के लिए 28 जनवरी काे हाेने वाले चुनावाें की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हाे गई है। जिले के पांचाें निकायाें के 5 लाख 79 हजार 160 मतदाता अपने शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। अजमेर जिले में सबसे अधिक अजमेर नगर निगम के सात वार्डाें पर सबसे अधिक जाेर आजमाइश चलेगी।

निगम सीमा के वार्ड संख्या 19, 43, 44, 47, 49, 51 और 52 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं।यही वार्ड इस साल नगर निगम अजमेर काे महापाैर देगा। लाॅटरी में महापाैर की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित की गई है। अजमेर नगर निगम का नया महापाैर काैन हाेगा यह सात वार्ड ही तय करेंगे। इसी कारण भाजपा और कांग्रेस दाेनाें ही दल इन वार्डाें में अपने प्रमुख दावेदारों काे खड़ा करने के साथ ही पूरा दमखम लगाएंगे।

जिले में सबसे अधिक 1,98,450 पुरुष मतदाता और 1,96,050 महिला मतदाता अजमेर में मतदान करेंगे, जबकि किशनगढ़ में 57 हजार 951 पुरुष और 55 हजार 777 महिला मतदाता पंजीकृत हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी, मोबाइल की दुकान से मिले 1.15 लाख रुपए के टिकट

# जोधपुर : दुकान में नकदी के साथ एटीएम की चोरी, कार्ड ब्लॉक कराने के चक्कर में ही ऑनलाइन ठगी

# राजस्थान : लॉकडाउन ने घटाया सड़क हादसों का आंकड़ा, मरने वालों में आई 15% की कमी

# भीलवाड़ा : 48 घंटे में गिरफ्तार हुआ थाने की दीवार फांद कर भागने वाला आरोपी

# जयपुर : कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला, निजी अस्पतालों में कम किए गए 10 प्रतिशत कोविड बेड्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com